बरकट्ठा:- विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र भाई मोदी ने बरकट्ठा दुर्गा मंदिर के समीप चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में बीते 10 वर्षों से विकास के नाम पर शून्य कार्य हुए हैं।कहा कि बरकट्ठा विधानसभा की जनता इस बार बदलाव के मुड में है।चाचा -भतीजा के राज में पिछले 15 वर्ष से यहॉ के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 13 नवंबर को अपने बुथ पर मतदान करने अवश्य जायें और क्रम संख्या 20,गैस चुल्हा छाप पर मतदान कर मुझे भारी मतों से विजयी बनायें।इस दौरान कहा कि बरकट्ठा जीटी रोड की हालत देखिए जहॉ विगत पॉच वर्ष में सैकड़ो लोग सड़क की जर्जर स्थिति के कारण काल के गाल में समा चुके है।थाना,ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है।यहॉ के वर्तमान विधायक मस्त हैं और जनता त्रस्त है। कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से शिवशंकर मोदी, अरुण मोदी, सुनील मोदी, मनोज मोदी, बिट्टू मोदी, सुनील मोदी, सूरज मोदी समेत अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।
Next Post
बड़कागांव कर्णपुरा कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक की हुई मौत दूसरा का स्थिति गंभीर बड़कागांव
Sun Nov 3 , 2024
बड़कागांव थाना क्षेत्र के कर्णपुरा कॉलेज के गेट के पास सड़क दुर्घटना एक की मौत हो गई एक की हालत काफी गंभीर है। बताते चले कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी पार पैन निवासी विकास कुमार और बादल कुमार दोनों बड़कागांव की ओर से अपने बजाज पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल […]
