खुशियों की उपहार पर नहीं लगा पाई नजर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते कुछ माह पूर्व से चलायी जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगने से आज झारखंड हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सूबे के मुखिया CM हेमंत सोरेन ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि “राज्य की मंईयां जीत गई, तानाशाह हार गया। पर लड़ाई जारी है। मंईयां के खिलाफ अब ये सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हरायेगा। जय मंईयां, जय जय झारखंड।” वहीं सीएम ने लिखा कि “भाजपा को क्या लगता है कि झूठ, फरेब और साजिश कर झारखण्ड को लूटने की साजिश में वो सफल हो जाएगी? झारखंड की जनता और मैं ऐसा होने ही नहीं देंगे। भाजपा का सूपड़ा साफ होकर रहेगा।” उन्होंने यह भी लिखा कि “लड़ेंगे, जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे।”



