
राजू यादव की रिपोर्ट
टाटीझरिया। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में एक ही दिन बचा है। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें और समर्थकों और लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है। कल शनिवार को मतगणना होगी, जिसमें तय हो जाएगा कि किसके सिर पर विजय का ताज सजे
विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है। यही कारण है कि प्रत्याशियों और समर्थकों को अच्छे से नींद नहीं आ रही है। यह कहिये कि इनके आंखों से नींद गायब है। रातभर करवटें बदल-बदल सुबह हो रही है। हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत पांचों विधानसभा बडकागांव, रामगढ़, मांडू, बरही और सदर के ग्रामीणों को परिणाम जानने को बेहद उत्सुकता है। दरअसल मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं के चेहरे पर बेचैनी साफ नजर आ रही है। ईवीएम का लॉक खुलने पर क्या तस्वीर सामने होगी, प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी है।

मतगणना में जनता का फैसला किस रूप में आएगा यह तो शनिवार को दिन ढलने के साथ-साथ ही तय होगा। गत 13 और 20 नवंबर को चुनाव बीतने के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों की रात करवटें बदलते बेचैनी में गुजर रही है। सभी को शनिवार का बेसब्री से इंतजार है। हार-जीत को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों में गुणा-भाग जारी है। इस चुनाव में मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा। मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया है। किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा यह कल मतगणना के बाद ही पता चलेगा। मतगणना के पूर्व राजनीतिक तपिश अपने अंतिम चरम पर है।




