
हजारीबाग जिले अंतर्गत बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में सगे भाई ने भाई की हत्या कर दी। इस मामले में अफजल अंसारी पिता यासीन अंसारी ग्राम कोनहारा खुर्द निवासी ने थाना में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 210/24 के तहत मामला दर्ज करवाया। जिसमें 10 लोगों का नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने माशूक मियां, सहाना खातून, नाजिया खातून, रुबीना खातून, तबसुल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने कहा कि अन्य 5 नामजद को जल्द से जल्द भेजा जाएगा।
क्या था मामला, कैसी हुई सगे भाई की मौत
माशुक गुरुवार की सुबह अपने परिजनों के साथ मिलकर घर के सामने दिवाल दे रहा था। इसी बीच मोहम्मद यासीन पिता स्व कैला मिंया ने भूमि पर कार्य करने के लिए माशूक को मना की। जिसके बाद माशूक ने अपने भाई मोहम्मद यासीन को कोडी और लाठी डंडा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी कुछ देर बाद ही घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


