
धनबाद न्यूज: झरिया में बुधवार रात एक सिरफिरा युवक एटीएम में घुसा और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई पर किसी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। सभी लोग उसका वीडियो बनाने लगे।
घटना देशबंधु सिनेमा हॉल के पास की है। इसी बीच पास में ठेले पर पकौड़ी बेचने वाले शख्स ने साहस जुटाई और उसे दबोच लिया। इस दौरान टूटे शीशे से वो जख्मी भी हो गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। वही ठेले वाली की युवक की साहस देख क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।



