
झारखंड मौसम विभाग: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह रांची सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं कई इलाकों में बारिश की संभावना है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार हैं। वहीं आईएमडी ने गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में वज्रपात होने की संभावना जतायी है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
15 दिसंबर के बाद से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, कल मंगलवार को भी अधिकतर समय बादल छाये हुए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास होगा. सुबह-सुबह हल्का कोहरा रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 11 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ेगी।
ठंड को देखते हुए अंचल अधिकारी ने की बरकट्ठा में अलाव की व्यवस्था

बरकट्ठा के अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा ने ठंड को देखते हुए बरकट्ठा के विभिन्न स्थानों अलाव की व्यवस्था की हैं। अंचल अधिकारी ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र में अचानक तापमान में कमी आई है। जिससे ठंड बढ़ गई हैं। ठंड को देखते हुए बरकट्ठा के ब्लॉक के समीप, बरकट्ठा चौक के समीप, बरकट्ठा बाजार में अलाव की व्यवस्था की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार से अधिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
मौसम बदलने से लोग घरों में दुबके

बरकट्ठा. बरकट्ठा में सोमवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हुई बारिश से मौसम बदल गया है. बरकट्ठा में रात दो बजे से शुरू बारिश सुबह पांच बजे तक हुई. बारिश रुकने के बाद चारों तरफ कुहासा बादल छाया हुआ है. जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को स्कूल जाने में हुई. बारिश के कारण ठंड बढ़ने से यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम को लेकर लोग अपने अपने घरों में देर तक दुबके रहे। सुबह जीटी रोड़ से गुजरने वाली वाहनों को अपनी लाइट को जलाकर चलना पड़ा।



