
वयोवृद्ध बंदियों के स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य सुविधाओ मुहैया कराने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है: सचिव गौतम कुमार
रितेश सिंह की रिपोर्ट
कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में मंडल कारा कोडरमा में संसीमित विचाराधीन वयोवृद्ध बंदियों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि वयोवृद्ध बंदियों के स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य सुविधाओ को मुहैया कराने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है ।
उन्होंने कहा कि झालसा के निर्देश के आलोक में मंडल कारा कोडरमा में संसीमित वयोवृद्ध बंदियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच नियमित रूप से कराने की व्यवस्था जेल में की जाएगी ताकि बंदियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या नहीं हो सके ।

इस अवसर पर सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडल कारा कोडरमा में एक विशेष शिविर लगा कर दर्जनों वयोवृद्ध बंदियों के सुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेबल सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने जेल प्रशासन को हमेशा नियमित रूप से वयोवृद्ध बंदियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच कराए जाने के निर्देश दिए । इस जाँच शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार, नेत्र सहायक सुनील कुमार चौधरी, डेंटल हाईजेनिष्ट जीतेन्द्र मिश्रा, आडियोलोजिस्ट मनोज कुमार, फर्मासिस्ट रितेश कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार साव, पुरुष कक्ष सेवक बिरेन्द्र साव, एम्बुलेंस चालक अनिश कुमार ने अहम् भूमिका निभाई । मौके पर सहायक जेलर अभिषेक कुमार सिंह, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव कुमार पी एल वी रविन्द्र कुमार यादव सहित सैकड़ो बंदी मौजूद थे।


