
लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में सखुआ बोटा जब्त
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के वन क्षेत्र में चोरी-छिपे लकड़ी काटने और इसे खपाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत मनसाडीह के जलगोड़ा जंगल का है, जहां लकड़ी माफियाओं ने पेड़ की अवैध कटाई कर लकड़ियों को खपाने की योजना बनाई थी। हालांकि, वन विभाग को इसकी भनक लग गई और विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सखुआ बोटा लकड़ी को जब्त कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को जलगोड़ा के जंगल में सखुआ बोटा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में टीम गठित की गई और उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में लगभग दो ट्रैक्टर भरकर सखुआ बोटा लकड़ी जब्त की गई। जब्त लकड़ियों को वनकर्मियों ने ट्रैक्टर में लादकर तिसरी बिट कार्यालय ले जाया।
वहीं, वन विभाग अब इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। छापेमारी में उप परिसर पदाधिकारी अक्षय सिन्हा, रंजीत प्रभाकर, रविश कुमार, शशि कुमार और अन्य वनकर्मी शामिल थे।