
रितेश सिंह की रिपोर्ट
कोडरमा :- असनाबाद स्थित स्वामी विवकानन्द पब्लिक स्कूल में भव्य रूप से विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर रामावतार केसरी उपस्थित थे। तथा निर्णायक की भूमिका में बी०आर० इंटरनेशनल के सह- प्रधानाध्यापक नवल किशोर आनंद और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती के जिला सचिव आलोक कु० सिन्हा और शुभम कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार में कहा कि इस प्रकार के बच्चे ही आने वाले कल में देश के भविष्य हैं। इसी तरह के सोच के बच्चे देश को पुनः परम वैभव की ओर ले जाएँगे। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के प्रदर्श बच्चों के द्वारा बनाया गया। विशेष रूप से जल चक्र, जल शुद्धिकरण, ज्वालामुखी, भोजन के स्त्रोत,स्मार्ट सिटी पर प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनल सिन्हा,द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से रौशन, प्रसन्न,निक्की प्रिया और सोनी को प्राप्त हुआ।तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अंकित सिद्धांत,अक्षय,सोनम और जानवी को प्राप्त हुआ । निर्णायक ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वास्तव में यही बच्चे नौनिहाल देश को फिर से विश्व गुरु के पद पर आसीन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य सूरज कुमार,प्रीति कुमारी,दीपक कुमार,रितिका कुमारी,प्रियंका कुमारी और विकास कुमार की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सह-निदेशक दीपक कुमार ने किया। शांति मन्त्र के साथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।



