
अध्यक्ष रामलखन सिंह ने कहा कि मानवता का सच्चा सार एकता और आपसी सम्मान में निहित है। उन्होंने कहा कि विविध परंपराओं और विश्वासों के बावजूद सभी लोग एक वैश्विक परिवार का हिस्सा हैं।
आप सभी के जीवन में लाएँ खुशियाँ आपार यहीं हमारी शुभकामनाएँ हैं :- सम्पा सिंह
रितेश सिंह की रिपोर्ट
कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में 24 दिसंबर 2024 , मंगलवार को बहुत धूम धाम से क्रिसमस का जश्न मनाया गया . सर्वप्रथम विद्यालय में आये मुख्य अतिथि का स्वागत सैंटा क्लॉज़ के वेश भूषा में आये स्टूडेंट ने गुलदस्ता देकर किया.
प्रोग्राम की शुरुआत क्रिसमस कैरोल गाकर की गई. इसके बाद मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री राम लखन सिंह, निदेशक श्रीमती सम्पा सिंह और प्राचार्य राहुल घोष ने प्रभु यीशु के कॉटेज के पास कैंडल जलाकर प्रभु ईशु के जन्मदिवस को मनाया.
कक्षा पांच की छात्रा प्रगति राठौड़ ने अपने भाषण के माध्यम से प्रभु ईशु के जीवन का वर्णन किया, इसके बाद पल्लवी रानी ने कविता का माध्यम से क्रिसमस के बारे में बताया.
उजाला मैम द्वार प्रशिक्षित कक्षा तीन से छह तक की छत्राओं ने जब नृत्य की प्रस्तुति दी तो पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गरगराहाट से गूंज उठा | इसके बाद आदित्य कुशल और अन्य छात्रों के द्वार क्रिसमस गीत गाया गया |
क्रिसमस के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रामलखन सिंह ने कहा की शांति बिना अस्तित्व नहीं क्रिसमस शांति का संदेश लाता है। पवित्र शास्त्र में यीशु को शांति का राजकुमार कहा गया है। यीशु हमेशा अभिवादन के रूप में कहते थे कि शांति तुम्हारे साथ हो, शांति के बिना किसी का अस्तित्व संभव नहीं है। घृणा, संघर्ष, हिंसा और युद्ध का धर्म को इस धर्म में कोई जगह नहीं दी गई है। , इसके साथ अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया.
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक संपा सिंह ने कहा की यह एक अवसर है कि हम रुकें और यीशु में पाए जाने वाले प्रेम, आशा और आनंद के लिए धन्यवाद दें. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी नन्हे बच्चे सांता क्लॉज़ और परी बनकर विद्यालय में अयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इसके बाद विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षकों और छात्र ने जिंगल बेल, जिंगल बेल, जिंगल ऑल द वे ……… की धुन गाई.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुष्मिता टूटी कक्ष पंचम के छात्र रिधिमा सिंह कक्ष सप्तम की छात्र अंशिका अनुराग कक्षा 8 की छात्रा पल्लवी किशोर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्री प्राइमरी समन्वयक पूजा शेखर ने किया. संगीत विभाग का कार्य शिक्षक आदित्य राज ने किया. इसके अलावा कार्यक्रम में अनिता सिंह , इंदु, ज्योत्सना, समा श्रेया, कुशल, आशीष, शशांक, रिजवान, इकबाल, प्रदीप गुरुजी,सैफ, ज्योति, काजल, चम्पा आदि उपस्थित रहे.