
बरकट्ठा: प्रखंड के गंगपाचो स्थित +2 तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भद्रकाली, पारसनाथ और बोधगया का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्राचार्या स्वाति रंजन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति हमेशा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है।
बच्चे आंखों देखी घटनाओं को जीवन पर्यंत याद रखते हैं। हमारी शिक्षण पद्धति कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए कि हम अपने जड़ों से जुड़े और सदैव समाज के विकास के लिए प्रेरित होकर ही कार्य करें। उन्होंने ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का अभिन्न अंग है।

विद्यालय निदेशक आई पी भारती ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों में उत्सुकता तो बनती ही है। साथ ही साथ एक नए वातावरण में शिक्षा ग्रहण करना उनके लिए आसान हो जाता है। आंखों देखी शिक्षा को आत्मसात करना और भी सरल हो जाता है। बच्चों ने कहा कि इस प्रकार से हम अपने इतिहास, भूगोल, विज्ञान और सामाजिक व्यवस्था से रूबरू हो पाते हैं और उन्हें समझने में आसानी होती है। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई।