
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीसरा भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल जीता है।
रांची के खेलगांव हरिवंश ताना भगत इंदौर स्टेडियम में 3 दिवसीय 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुआ उसमें जीते 13 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक कुल 15 पदक हासिल कर अपना और स्कूल नाम रोशन किया।

स्वर्ण पदक विजेता में राजेश कुमार जो कि लगातार नेशनल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और रूपेश कुमार, आनंद पटेल, कारण, पंकज, जितेन्द्र, रोशन, राज कुमार, देव नारायण, रोशन प्रसाद, विवेक मंडल, प्रिंस कुमार, और विशाल मंडल है और रजत पदक लाने वाले देव कुमार(दबंग), और फैजान अंसारी शामिल है।
बच्चों के इस बड़ी उपलब्धि पर सिनाई अशोक बरनवाल स्कूल के निर्देशक डॉ इंद्रदेव प्रसाद भारती, प्रधानाचार्या स्वाती रंजन, अनुराधा बरनवाल, हेमंत कुमार, प्रवीण जोशी, राजेंद्र कुमार और आकाश कुमार ने दी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।