चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की सुझबुझ से धाराएं चोर
वाटिका बर्तन दुकान मे लुट का खुलासा दो गिरफ्तार
चोरी के पैसा से आईफोन व घड़ी खरीद घूमने गए कोलकाता
चौपारण: बीते 15 दिसंबर को चौपारण चट्टी बाजार स्थित वाटिका बर्तन दुकान मे करीब 2 लाख 80 हजार रूपये कि चोरी हो गई थी। चोरों द्वारा दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा का डिबीआर भी चुराकर अपने साथ ले जाया गया।
बावजूद थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की तत्परता और सूझ-बूझ से दोनो चोरों को चौपारण थाना कांड संख्या 412/24 दिनांक 15-12-2024 धारा-331(4)/305भा0न्या0सं0 के अप्राथमिकी अभियुक्त .1.कारु कुमार, उम्र-करीब 22 वर्ष, पिता-स्व0 द्वारिका भुइयां, सा0- ताजपुर एवं 2.बिक्रम कुमार, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता- जगरनाथ राम,सा0-बेन्दुबारा, दोनों थाना-चौपारण ,जिला-हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
बताया गया कि चोरों ने चोरी की रुपयों से एक आईफोन रिस्टवाच मंगवाया था। जिसके बाद कोलकाता घूमने चले गए। पुलिस के द्वारा सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है।