
हजारीबाग: 06 जनवरी 2025 : हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में पुलिस ने न केवल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। यह सफलता 23 दिसंबर 2024 को दर्ज किए गए सदर थाना कांड संख्या-467/24 के तहत की गई, जिसमें वादी पंकज कुमार गुप्ता ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वादी पंकज कुमार गुप्ता, पिता स्वर्गीय भागवत गुप्ता, निवासी श्याम भवन, मंगल बाजार, थाना-सदर, जिला-हजारीबाग ने 23 दिसंबर 2024 को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को 05 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली कि शहर के कुख्यात मोटरसाइकिल चोर मो कैफ अपने साथियों के साथ चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में वेल्स ग्राउंड के पीछे रुका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेल्स ग्राउंड के पीछे छापेमारी की और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मो कैफ और उसके पांच साथियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 06 जनवरी 2025 को पुलिस ने संत कोलंबस कॉलेज मैदान के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक और चोरी की मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) को भी बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह हजारीबाग शहरी क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें कबाड़ियों और अन्य लोगों को बेच चुका है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने इस अभियान में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
मो कैफ आलम (23 वर्ष), पिता मो. इम्तियाज आलम, निवासी सुभाष मार्ग, थाना-सदर, जिला हजारीबाग। शशिकांत पांडेय (24 वर्ष), पिता द्वारिका पांडेय, निवासी सुल्ताना, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग। सुरेश प्रसाद (38 वर्ष), पिता स्वर्गीय परमेश्वर महतो, निवासी पेटो, पोस्ट दारू, थाना दारू, जिला हजारीबाग। गुलाब कुमार (26 वर्ष), पिता तिलक साव, निवासी ईरगा, पोस्ट एवं थाना दारू, जिला हजारीबाग। अमर प्रताप सिंह (19 वर्ष), पिता बिनोद सिंह, निवासी विष्णुगढ़, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग। धीरज कुमार गुप्ता (26 वर्ष), पिता श्री हेरामन साह, निवासी छोटका ईरगा, पोस्ट एवं थाना दारू, जिला हजारीबाग।
बरामदगी एवं जब्त मोटरसाइकिलें
पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं: बुलेट मोटरसाइकिल (Reg No-JH02AX 7145)। पैशन प्रो मोटरसाइकिल (Reg No-JH02AS 8979)
पुलिस टीम और छापेमारी दल की भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में हजारीबाग पुलिस की विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई। छापेमारी दल में शामिल अधिकारी एवं पुलिसकर्मी: पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सदर थाना, हजारीबाग। पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार वर्मा (अनुसंधानकर्ता)। पुलिस अवर निरीक्षक रमेश चंद्र हजाम, राहुल कुमार और नंद किशोर दास। आरक्षी 440 मनीष कुमार चंदेल एवं सदर थाना सशस्त्र बल।
गिरोह का आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से हजारीबाग शहर में सक्रिय था और उन्होंने कई मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें कबाड़ियों और अन्य लोगों को बेचा था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की मोटरसाइकिलें किन-किन लोगों को बेची गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
पुलिस की अपील: सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें
हजारीबाग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने यह भी कहा कि मोटरसाइकिल चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इस सफलता के लिए पुलिस प्रशासन को आम जनता से भी सराहना मिल रही है। पुलिस के इस त्वरित एक्शन से शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।



