
56 लाख महिलाओं को CM हेमंत सोरेन का तोहफा, खाते में खटाखट पहुंचे 2500 रुपये
Ranchi: प्रदेश की 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में सीएम हेमंत सोरेन ने मंइयां सम्मान योजना के 2500 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को ये सौगात दी है। प्रदेश की 56 लाख 61 हजार 791 महिला लाभुको के खाते में दिसंबर माह के 2.5 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
- महिलाओं के खाते में भेजी गई मंइयां सम्मान योजना की राशि
*2. 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं को मिला इस योजना का फायदा



