
झारखंड न्यूज: देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ठगी बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस नामक फर्जी वेबसाइट बनाकर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं से कि जा रही थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. और पूछताछ जारी कर दी है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कराकर यात्री बाबा मंदिर पहुंचे. हैदराबाद से 5 यात्री बाबा मंदिर आये और ऑनलाइन साइट पर दिये गये मोबाइल नंबर से संपर्क किया. संपर्क नहीं होने पर ये सभी यात्री मंदिर कंट्रोल रूम गये और बुकिंग के बारे में जानकारी दी. यात्रियों की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गये.
शिकायत के बाद जब रिजस्टर्ड नंबर से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों ने वेबसाइट संचालक को फोन लगाया, तो उनसे संपर्क हो गया. उसे मंदिर कंट्रोल रूम बुलाया गया. वेबसाइट का संचालक जसीडीह के अमरपुर मुहल्ले का रहने वाला है. उसने सारी बातों की जानकारी मंदिर प्रभारी को दी. सारी जानकारी लेने के बाद उस व्यक्ति को दोबारा बुलाये जाने की बात कहकर भेज दिया गया. इस संबंध में मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है. प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले की जांच भी की जा रही है. इधर, मामला उजागर होने के बाद वेबसाइट को मेंटेनेंस मोड में डाल दिया गया है.
हैदराबाद के श्रद्धालुओं ने दस्तावेजों के साथ की शिकायत
साइट के रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक 9,117 लोगों ने निबंधन कराया है. प्रति व्यक्ति 5,100 रुपये की दर से यात्रियों से ऑनलाइन पैसा लिया जाता है. हैदाराबाद से आये यात्रियों ने मंदिर प्रशासन को वेबसाइट से संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और लिखित शिकायत भी की है. इस वेबसाइट का नाम बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस (Babadham Online Puja Services) रखा गया है. लोग इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करते हैं और फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराते हैं. इस तरह इस व्यक्ति ने अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये बाबाधाम में पूजा-दर्शन के नाम से कमा लिये हैं।



