
कोडरमा ताप विद्युत केंद्र, दामोदर घाटी निगम के तकनीकी भवन में 10.01.2025 को विश्व हिंदी दिवस एवं राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान श्री मनोज कुमार ठाकुर, वरीय महाप्रबंधन एवं श्री संजय कुमार सिन्हा परियोजना के विभिन्न विभागों एवं अनुभागों के तकनीकी एवं प्रशासनिक कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राजभाषा कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत, माननीय प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने अपने व्याख्यान में हिंदी भाषा के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि आज हिन्दी भाषा की लोकप्रियता पूरे विश्व में बढ़ रही है और हिन्दी बोलने वाले की संख्या में भी काफ़ी बढ़ोत्तरी हुईं हैं। आज के कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर कुमार साव , हिन्दी अधिकारी ने किया।



