
बरकट्ठा। प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा में अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख रेनू देवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने झारखंड सरकार के विशेष निर्देश के आलोक में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक मनरेगा दिवस मनाना है। इसी आलोक में पूरे एक सप्ताह का अलग अलग कार्यक्रम तय है।
वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा का प्रचार प्रसार जोर शोर से कराते हुए मजदूरों को मनरेगा के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर जो कर्मी बेहतर कार्य किए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बी एफ टी में दिलीप दास, उमेश प्रसाद, पंचायत सचिव धनेश्वर गोप, रोजगार सेवक नारायण प्रसाद, शिवकुमार यादव एवं मनरेगा में जो मजदूर सौ दिन कार्य कर चुके हैं उनमें से चिंतामणि प्रसाद वगैरह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता मुकेश यादव, समेत सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।



