
हजारीबाग – हथकड़ी में हिन्दुस्तानी,अमेरिकी एयर क्राफ्ट से निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था बेड़ी और हथकड़ी में जकड़ा हिन्दुस्तान पहुँचाना, देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण शर्मनाक घटना है। भारतीय विदेश मंत्री को इसमें संज्ञान लेकर सम्मान पूर्वक अपने देशवासियों को हिंदुस्तानी एयर एजेंसियों से भारत वापस लाना चाहिए था।यह विश्व मानव पटल पर शर्मिंदा करने वाली घटना है जिसका मैं भर्त्सना करता हूँ।
मैं विदेश मंत्री एवं प्रधानमंत्री से गुजारिश करता हूँ कि अमेरिका में तकरीबन अस्सी हजार भारतीय है जो अभी रह रहे हैं इनमें जो अवैध हैं उन्हें इज़्ज़त के साथ अमेरिका से वार्ता करके एअर इंडिया विमान से सम्मान पूर्वक भारत लावे। डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव घोषणा में ही कहा था कि अवैध भारतीयों को चुनाव जीतते ही वापस भेजा जाएगा परन्तु ये नहीं कहा था की हथकड़ी में भेजा जाएगा।
ज्ञात हो इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल के कमला हैरिस चुनाव लड़ रहे थे जिसमें स्वाभाविक तौर पर भारतीय मूल के लोगों ने कमला हैरिस को ज्यादातर लोगों ने मतदान किया था। जिससे डोनाल्ड ट्रंप खिसियाए हुए थे। दुष्परिणाम स्वरूप। खीसियाई बिल्ली खंबा नोचे के तहत अमेरिका द्वारा हजारों भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि भारत के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को अमेरिकी।
राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में निमन्त्रण नहीं दिया था, मात्र भारत के उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया गया था कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डोनाल्ड ट्रंप के बीच का जो रिश्ता मे खटास है। समय रहते भारत के माननीय विदेश मंत्री जयशंकर राजनीतिक समन्वय स्थापित करे।स्थिति ऐसी रही तो हजारों भारतीय लोगों को अपमानित करके भेजा जाएगा।
यह बाते हजारीबाग बिधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरसी प्रसाद ने मेहता हॉस्पिटल के कांफ्रेंस हॉल में कहा डॉ मेहता ने विदेश मंत्री से आग्रह किया कि अमेरिकी सरकार से बातचीत कर पुनः दुर्व्यवहार न होने दें। भारत का दायित्व है कि अवैध रूप विदेश मे रहने वाले नागरिकों को सम्मानपूर्वक वापस लाना। विदेश मंत्री आग्रह किये कि अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर सख्त से शक्त कानूनी कार्रवाई किया जाये ताकि ऐसा पुनरावृत्ति न हो।