
हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सचिन यादव के अकाउंट से पिछले दिनों 92हजार की साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है। इस संबध में भुक्तभोगी ने कहा कि उसने प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड किया, उसके बाद एक लिंक पर क्लिक करने के उपरांत उसके अकाउंट से दो किस्तों में कुल 92000 रुपए कट गए। सचिन यादव ट्रक चालक है, उन्होंने कहा की बड़ी मेहनत से मैंने पैसा कमा कर रखा था , वो भी बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 4 .2 .2025 को मेरे खाते से क्रमशः 42400 एवं 50000 कुल 92400 अवैध तरीके से खाते से कर ली गई एवं 05.02.2025 को दिन 11:44 में मैसेज आया,तो उन्हें पता चला कि ₹50000 खाते से निकासी हो गई जबकि 42400 का कोई मैसेज नहीं आया उन्होंने इस विषय में अपने संबंधित थाना में एवम साइबर थाने में आवेदन दिए।
कैसे बचे साइबर ठगों से
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी, अनजान लिंक आने पर खाते का विवरण देने, किसी के कॉल पर उसे अपने खाते, अपने बारे में या फिर किसी रिश्तेदार के बारे में पूरी जानकारी देने से आपकी निजता भंग होती है। वहीं, ऐप इंस्टॉल करते समय बिना पढ़े या बटन दबाने से भी आपका डाटा चोरी होने का खतरा रहता है।ट्रक चालक के साथ साइबर ठगी, प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करने के बाद उड़े पैसे



