
बरकट्ठा। बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेएसएलपीएस के एक्टिव वूमेन ग्रुप की टीवी (क्षय रोग) के प्रति जागरूकता एवं बचाव को लेकर बैठक की गई। बैठक की एसटीएस विवेक कुमार की अध्यक्षता व संचालन बीटीटी प्रकाश पंडित ने किया।
इस मौके पर एसटीएस विवेक कुमार ने महिला कार्यकर्ताओ को 100 डेज टीवी उन्मूलन कैंपेन अभियान संबंधी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिसमें टीवी के प्रमुख लक्षण जैसे की दो सप्ताह से ज्यादा खांसी होना, बलगम में खून आना, बुखार होना, रात में पसीना आना, भूख न लगना, वजन कम होना, सीने में दर्द रहना, गर्दन में गांठ होना शामिल है।साथ ही बताया कि टीवी का जांच एवं दवा सीएचसी बरकट्ठा में निशुल्क उपलब्ध है।
मरीजों को एक हजार रुपये प्रति माह की सहायता राशि निश्चय पोषण योजना के तहत उपलब्ध कराई जाती है।तथा समय-समय पर निशुल्क जांच होते रहती है।इस अवसर पर बैठक में हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, विशाल कुमार, अनील कुमार, बीरेंद्र कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।