रामनवमी के सफल संचालन के लिए रामभक्त अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : प्रशांत कुमार प्रधान

रामनवमी की परम्परा और भव्यता के लिए कार्य करूंगा : बसंत यादव
हजारीबाग : हजारीबाग की रामनवमी 2025 के संचालन को लेकर महासमिति अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें बसंत यादव विजयी हुए महासमिति अध्यक्ष पद के लिए चार रामभक्तों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें बसंत यादव को 116 मत विशाल बाल्मीकि को 61 मत, दिलीप यादव को 30 मत एवं मीत यादव को 16 मत प्राप्त हुआ इस तरह बसंत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 55 मतों से हराया। चुनाव परिणाम आते ही रामभक्तों का उत्साह देखते बन रहा था।

रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद पर विजयी बसंत यादव ने कहा कि यह जीत हजारीबाग के रामभक्तों की जीत है मैं हजारीबाग के रामनवमी की परम्परा का निर्वहन करते हुए बेहतर से बेहतर संचालन के लिए प्रतिबद्ध हूं। हजारीबाग की रामनवमी हजारीबाग को अलग पहचान देता है और इस पहचान और प्रतिष्ठा को कायम रखूंगा l वहीं रामनवमी संरक्षण समिति सह चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की जिम्मेवारी जिस आशा और विश्वास के साथ हजारीबाग के लोगों ने दिया है
उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएं हजारीबाग रामनवमी संरक्षण समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने कार्यों और कर्तव्यों के साथ महासमिति का सहयोग और मार्गदर्शन करेगी। बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव संचालन समिति ने चुनाव संपन्न कराया जिसमें बसंत यादव ने जीत दर्ज किया लेकिन यह जीत बसंत यादव के साथ साथ सनातन धर्म की जीत है। हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी में सभी लोग की भागीदारी सुनिश्चित है सभी रामभक्त बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रामनवमी की भव्यता को बढ़ाने में अपना योगदान दें।
मौके पर निशांत कुमार प्रधान ज्योति कुमार सिन्हा, अखौरी बृजेश सहाय, राजेश गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार साव, ओमप्रकाश गोप मनमीत अकेला, परमेश्वर प्रसाद मेहता, लब्बू गुप्ता, अनमोल साव, धर्मेंद्र शुक्ला महेंद्र सोनी, अनुराग कुमार, कुलदीप कृष्णा, सूरज प्रकाश, मोहन कुमार, केदार साव, जयराम साहू, बप्पी करण , राजेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, सहित संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी, सदस्य एवं हजारों रामभक्त उपस्थित थे।