जय श्री राम के जयकारे से गूंजा पूरा बरकट्ठा: विधायक

पहल: प्रशासन की मौजूदगी में झुरझुरी के तय मार्ग से शांतिपूर्ण निकला महावीरी झंडा जुलूस
बरकट्ठा: प्रखंड में महारामनवमी का पर्व शांति सौहार्द के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा, बरवां, झुरझुरी, चेचकपी, शिलाडीह, बंडासिंघा, बेलकपी, सलैया, बेडोकला,गैडा, कोनहारा कला समेत आदि जगहों पर महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकाला गया। वहीं महावीरी झंडा और जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जुलूस को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आई। वहीं विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रेरणा प्रिया, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव समेत आदि जनप्रतिनिधियों ने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

प्रशासन की मौजूदगी में झुरझुरी का निकाला गया महावीरी झंडा जुलूस

प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी में तय मार्ग से प्रशासन के मौजूदगी व देखरेख में शांतिपूर्ण रामनवमी का महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण जुलूस निकलने पर झुरझुरी और आसपास के गांव के राम हनुमान भक्तों में खुशी है। झुरझुरी रामनवमी जुलूस में मौजूद एसडीएम जोहन टुड्डू ने लोगों को रामनवमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी त्योहार हम सभी को शांति का संदेश देता है। और इसका अनुपालन हम सबों को करना चाहिए। उन्होंने झुरझुरी जुलूस को शांतिपूर्वक निकाले जाने पर लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं झुरझुरी रामनवमी समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद ने जुलूस को सफलता पूर्वक और शांति सौहार्द के साथ निकाले जाने पर प्रशासन का आभार जताया। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, एसडीओ जोहान टुड्डू, सीओ श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता समेत आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।