- मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में मस्जिद में नमाज अदा कर अमन चैन की मॉगी दुआएं

बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में सुबह 7.30 बजे इमाम अहमद रजा ने बकरीद की नमाज अदा कराईं।
नमाज़ में बरकट्ठा के अलावे आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए। मौके पर इमाम अहमद रजा एवं मौलवी मेराज खान ने क्षेत्र में अमन-चैन, लोगों की खुशहाली, मुसीबतों व परेशानियों से महफूज़ रखने के लिए दुआएं मांगी। नमाज़ के पश्चात लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया। पर्व को लेकर बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद को फुलों और रंग बिरंगे लाइट से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों पर ईद उल अजहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर भाई चारे का संदेश दिया। बरकट्ठा में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी गौतम उरांव, एसआई रतन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से मिलकर बकरीद की शुभकामना दी है। बरकट्ठा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह, कोनहराकला, सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, बरवां, कलहाबाद, तुइयो, जमुआ, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई।