
कोडरमा से रितेश कुमार की रिपोर्ट
पकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने आपकी विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश कमेटी एवं प्रदेश के सभी जिला के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रसार दिनांक 16 जून 2025 सोमवार को रांची इस्थित प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समय प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक करने का निर्णय लिया है ।झारखंड के लगभग 19 जिलों का जिला अध्यक्ष चयनित किए जाएंगे ।
उन्होंने यह भी बताया की पार्टी के नव निर्वाचित कमेटी के प्रसार के बाद रांची स्थित करम टोली चौक से राजभवन तक पांच सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष यात्रा की जाएगी और राज भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड की सरकार के सारे वादे सिर्फ पेपर पर ही सिमट के रह गए हैं उससे यहां की जनता को किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं हो पा रहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू की गई केंद्रीय योजनाएं ही ज्यादा काम कर रही है।
यहां के नेता मस्त हैं और जनता पस्त है ।झारखंड में लगभग 50% खनिज संपत्ती होने के बाद भी यहां रोजगार नहीं है ।मुखिया के अंदर कई प्रकार के कार्य आते हैं लेकिन सिर्फ तीन पर ही यहां की मुखिया कार्य करती है। जिससे ग्रामीणों को उसका फायदा नही मिल पाता ।1932 आधारित खतियान की नियोजन नीति को लागू करना,विधवा को सिर्फ 1000 रुपए की राशि मिलती है जिसे बढ़ाना चाहिए ओर भी अन्य प्रकार की मांगों को लेकर ये कदम बढ़ाया जा रहा है अगर सरकार नही जागी तो लगातार एक यथक प्रयास से मेरी पार्टी आपकी विकास पार्टी सरकार को जगाने का कार्य करेगी।