
बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित बाराटांड़ मोड़ के समीप गुरुवार अहले सुबह करीब 5 बजे एक यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कोलकाता के बाबूघाट से गया जा रही सियाराम यात्री बस संख्या बीआर02पीबी 2707 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्री घायल हो गए।
जिसमें से बाराचट्टी गया निवासी मोहम्मद जावेद 30 वर्ष पिता मोहम्मद जमाल तथा उसकी पुत्री मताशा प्रवीण 13 वर्ष घायल हो गई। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। चिकित्सकों ने मोहम्मद जावेद की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही अन्य घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के छत पर रखी मांगुर मछली भी सड़क पर बिखर गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर लुटे।
घटना की सूचना पर गोरहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। साथ ही क्रेन की सहायता से पलटी हुई बस को सड़क से हटाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कोलकाता से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहन जीटी रोड़ से प्रतिबंधित मांगुर मछली लेकर गुजरते हैं, लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।