
हजारीबाग। शहर के महावीर स्थान चौक के समीप स्थित श्री ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर अज्ञात अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से न सिर्फ व्यापारी वर्ग में आक्रोश है, बल्कि इलाके में दहशत का माहौल भी व्याप्त है।

प्रतिष्ठान के शीशे पर की गई गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है, जिसका परिणाम इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की। इसके पश्चात चैंबर की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें घटना की तीव्र निंदा की गई।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सुबोध कुमार एवं सह सचिव तारीक अहमद राजा उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से 48 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा।