
बरकट्ठा। बाजार रोड स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अजय कुमार आर्य के अगुवाई में 19 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक की टीम विशेष रूप से मौके पर पहुंची और रक्त संग्रहण की प्रक्रिया संपन्न की। शिविर की जिला टीम में मुरली प्रजापति, लेहल राज, गोपाल कुमार, अजीत कुमार, नंदनी कुमारी, राधा कुमारी, शिवानी प्रिया, रीमा कुमारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था।
आयोजकों ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में भी जागरूक किया और कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले में सुनील मोदी, सुशील श्रीवास्तव,अनिल यादव,चंदन मोदी,राजीव मंडल, रवि कसेरा,सुजीत मोदी , बिट्टू मोदी,संतोष साव,सुनीता देवी, रोहित यादव समेत अन्य लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।