
रितेश सिंह की रिपोर्ट
कोडरमा। जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित इंदरवा पंचायत भवन के समीप लाखों की लागत से जिला परिषद् मद से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटिया सामग्री के प्रयोग और निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
पंचायत के उप मुखिया रूपेश राणा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति लगभग तीन महीने पूर्व मिली थी, लेकिन निर्माण शुरू होते ही गड़बड़ियां उजागर होने लगीं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मुखिया और पंचायत सेवक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि करीब 100 बोरा सीमेंट खराब होकर ढेले में तब्दील हो गया है, जिसे ठेकेदार द्वारा छांटकर अच्छे-बुरे सीमेंट को मिलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण की दीवार तक गिर चुकी है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना की आशंका है। मामले को लेकर उप मुखिया, पूर्व मुखिया प्रभु यादव और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गांगों यादव सहित कई लोगों ने विरोध जताया और निर्माण कार्य की तत्काल जांच की मांग की है।
इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि “मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। संबंधित कनीय अभियंता (JE) को निर्देश दिया जाएगा कि वह निर्माण की गुणवत्ता की विस्तृत जांच करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।”
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की राह अपनाएंगे।