
बरकट्ठा. गोरहर पंचायत भवन में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मंडल, मुखिया प्रेमिका कुमारी, पंचायत समिति सदस्य लखन महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जनता दरबार में पहुंचे 117 लोगों ने अपने अपने आवेदन को जमा कर कार्य कराया. जिसमें आधार कार्ड 14 लोगों का अपडेट किया गया, आयुष्मान भारत कार्ड 10 लोग, केसीसी ऋण दो लोग, दिव्यांग, वृद्धा एवं विधवा पेंशन के 11 लोग, पीएम मातृ वंदना योजना के एक, स्किल सेल टेस्टिंग 47 लोग, मनरेगा जॉब एवं कार्ड नवीनीकरण 10 लोग, 22 नई योजना का चयन का चयन किया गया. इस अवसर पर उपमुखिया शीला देवी, छोटन कोल, अरूण कुमार, बैजनाथ महतो, सुनीत देवी, भीमसेन महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.