— प्रतिनिधि मंडल ने मॉगों को लेकर बीडीओ को सोपा ज्ञापन

बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय बरकट्ठा में मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन प्रभारी गणेश यादव नेतृत्व में इसे किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई है, जिससे महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ज्ञापन में एलपीसी (भूमि पर्चा) बनाने की प्रक्रिया में फैले घूसखोरी की भी कड़ी आलोचना की गई। कहा गया कि बिना बिचौलियों के कार्य नहीं हो रहे और गरीबों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। राशन वितरण में व्यापक गड़बड़ियां हैं और लाभुकों को समय पर अनाज नहीं मिल रहा। वृद्धा पेंशन योजना और मइया सम्मान योजना का लाभ हजारों पात्र लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि बेरोजगारी चरम पर है और उपलब्ध नौकरियां भी पैसे लेकर बेची जा रही हैं।

जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो भाजपा जन आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भोला प्रसाद, टूकलाल नायक, रीतलाल प्रसाद, महामंत्री इंद्रदेव यादव, अनिल आजाद, शंकर साव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।