
बरकट्ठा। जेपीएससी में शानदार प्रदर्शन कर बीडीओ के लिए चयनित होने वाली अंशिका कुमारी का बरकट्ठा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। रविवार को बेलकप्पी पंचायत भवन समेत अन्य जगहों पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

मौके पर अंशिका कुमारी का मुखिया ललिता देवी, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, पूर्व मुखिया राजकुमार नायक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता व फूल माला देकर स्वागत किया.
मुखिया ललिता देवी एवं केदार साव ने कहा कि यह बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि ग्राम बंडासिंघा निवासी अंशिका कुमारी ने जेपीएससी में 35 वां रैंक लाकर बीडीओ के लिए चयनित और ग्राम केन्दुआ लालोडीह निवासी राजेश रजक ने 271 वां रैंक प्राप्त कर झारखंड जेल सेवा के लिए चयनित हुए हैं। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
इस अवसर पर अंशिका कुमारी के पिता अर्जुन नायक, चाचा जागेश्वर नायक, अमर पांडेय, संतोष साव, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।