
बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम बंडासिंगा मोड़ स्थित द डिसाइपल पब्लिक स्कूल बंडासिंगा में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया ललिता देवी शामिल थी।
मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के शहीदों के बलिदान को याद करने और नई पीढ़ी को संस्कार व शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय को ऐसे आयोजनों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और वाद्ययंत्र की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारों से वातावरण गूंजा दिया। बच्चों की प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावक काफी उत्साहित और गर्वित नज़र आए। कार्यक्रम में प्राचार्य कौशल पांडेय, शिक्षक कुलदीप कुमार, मुनिमा खान, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी, सुलेखा कुमारी, गायत्री कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ और अभिभावक मौजूद रहे।