
बरकट्ठा। चलकुशा थाना क्षेत्र के मनैया पंचायत अंतर्गत ग्राम बनगांवा जंगल में हाथियों की झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि शनिवार की सुबह फूटका उठाने गए बनगांवा निवासी सरजू साव पिता खागो साव को कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी वन विभाग टीम को मिलते ही स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 50हजार का मुआवजा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चार लाख का मुआवजा मिलेगा। मृतक के परिजनों को रोरोकर बुरा हाल है।
घटना की सुचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी मुखिया लखिया देवी केदार यादव ने पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। लोगों के मुताबिक चार हाथियों की झुंड बनगांवा जंगल में डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग की टीम संटू कुमार, सिकंदर कुमार समेत अन्य लोगों ने देर शाम जंगल नहीं जाने की अपील की।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।