
बरकट्ठा:- प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं राजनीतिक दलों के कार्यालय में शान से तिरंगा फहराया गया। इस क्रम में स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रेणू देवी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो एवं मान सरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में विधायक अमित कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया।

बरकट्ठा थाना में थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रत्ना रानी कुंज, गोरहर थाना में प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, विधायक आवासीय कार्यालय में मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, छोटानागपुर उच्च विद्यालय बेडोकला में विधायक अमित कुमार यादव, उत्क्रमित कन्या उवि बेलकप्पी में संजय कुमार दास, प्लस टू हाई स्कूल बरकट्ठा में प्राचार्य रविंद्र कुमार पांडेय, मध्य विद्यालय बरकट्ठा में राम किशुन महतो, एसपीए गुरुकुल स्कूल गोरहर में कार्तिक करण देव, द डिसाइपल पब्लिक स्कूल बंडासिंगा में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित पब्लिक स्कूल बंडासिंगा में ललिता देवी, एंगल दीप किड्ज प्ले स्कूल बेलकपी में विश्वनाथ दास, विजन वर्ल्ड स्कूल घंघरी में प्रेम गुप्ता, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, दक्षिणी में अब्बास अंसारी, गोरहर में प्रेमिका देवी, बेलकप्पी में ललिता देवी, झुरझुरी में सुमन कुमार, चेचकप्पी में रीता देवी, तुईयो में शंकर रविदास समेत कई सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।

इस दौरान कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा ।
