शौचालय की खिड़की तोड़ हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस में घुसे यात्री, जमकर चले लात-मुक्के
धनबाद: प्रयागराज में महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव में है। अभी दूर-दूर से लोग महाकुंभ में जाने को बेताब हैं। धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। रात में हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस पहुंचने पर लोग ट्रेन में बैठने को लेकर टूट पड़े। ट्रेन में न बैठ पाने पर यात्रियों ने शौचालय की खिड़की तोड़ दी। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

शाम सात बजे से धनबाद स्टेशन पर उमड़ा सैलाब, कुंभ स्पेशल के लेट होने से दूसरी ट्रेन पर निकाला गुस्सा
शौचालय की खिड़की पर आधा शरीर बाहर निकाल कर बैठा युवक लगाता रहा जय श्रीराम का नारा
महाकुंभ जाने की बेताबी में शुक्रवार की शाम सात बजे से ही धनबाद स्टेशन पर हजारों यात्री पहुंच गए थे। रेलवे ने प्लेटफॉर्म चार से कुंभ स्पेशल चलने की घोषणा की। घोषणा होते ही यात्रियों का हुजूम प्लेटफॉर्म चार पर उमड़ पड़ा।
लगभग साढ़े तीन घंटे इंतजार के बाद भी कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं आई। इस बीच प्लेटफॉर्म तीन पर रात 10:35 बजे 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफॉर्म चार पर खड़े यात्री दौड़ पड़े। आरक्षित कोचों के दरवाजे बंद होने से यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा।
यात्रियों ने एसी कोच के बंद दरवाजे पर जमकर लात और मुक्के बरसाये। यात्रियों ने ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को दरवाजा खोलने के लिए कहा। कुछ यात्रियों ने एसी के दरवाजे उखाड़ने की भी कोशिश की।
जब वह दरवाजा नहीं उखाड़ सके तो वह शौचालय की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गए। इसी बीच ट्रेन चल दी। इस दौरान शौचालय की खिड़की पर आधा शरीर निकाल कर बैठा एक युवक जय श्रीराम के नारे लगाता रहा।
रात दो बजे के बाद प्लेटफॉर्म पर आई कुंभ स्पेशल
धनबाद से पिछले कई दिनों से रात 10:40 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन चल रही है। शुक्रवार को रैक देर से उपलब्ध होने के कारण सिर्फ कुंभ स्पेशल चलने की घोषणा की गई। समय की घोषणा नहीं की गई थी। शाम से ही हजारों यात्री प्लेटफॉर्म चार पर पहुंच गए थे।
कुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4 में यात्रियों की लगी भीड़
देर रात दो बजे के बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई और कुछ देर बाद खचाखच भर कर रवाना हो गई।
पटरी पर उतरने से रोकने को बीच में खड़ी कर दी खाली ट्रेन
बुधवार की रात स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी। प्लेटफॉर्म चार पर खड़े सैंकड़ों यात्री सुरक्षा घेरा तोड़ कर पटरी पर कूद पर प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए थे। दोबारा ऐसी स्थिति न आए और यात्री पटरी पर आपाधापी न करे, इसके लिए दो प्लेटफॉर्म के बीच खाली ट्रेन खड़ी कर दी गई।
आज सुबह धनबाद-अजमेर कुंभ स्पेशल को उमड़ेगी भीड़
धनबाद से अजमेर के लिए शनिवार की सुबह कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से सुबह आठ बजे रवाना होकर गोमो, गया के रास्ते शाम 6:30 पर प्रयागराज पहुंचेगी। अजमेर पहुंचने का समय अगले दिन दोपहर 1:50 है।
शनिवार सुबह की ट्रेन में भी भारी भीड़ उमड़ने के आसार हैं। इसके बाद 23 को कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल सुबह नौ बजे रवाना होगी। दोपहर 3:05 पर धनबाद और रात 12:25 पर प्रयागराज पहुंचेगी। मंगलवार दिन 11:45 पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।



