
बरकट्ठा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनहारा कला से निकल रही अवैध पत्थर लदे हाइवा पर खनन विभाग ने बरकट्ठा थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई हैं। आवेदन खनन विभाग के निरीक्षक सतेंद्र सोरेन दी हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोनहारा कला से चलकर एनएच को जोड़ने वाले रास्ते में हाइवा संख्या जेएच02एडब्लू5310 में लदा खनिज को जांच किया तो डोमचांच का चलान पाया गया। इस संबध में चालक से पूछे जाने पर बताया कि खनिज (पत्थर) डोमचांच से लाया जा रहा है। जबकि बोल्डर वास्तिक में गोल्डन स्टोन हार्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लोड कर परिवहन किया जा रही हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि चलान का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही खनन राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस संबध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 206/24 के तहत चालक, मालिक और गोल्डन स्टोन हार्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में हो रही खनिजों से लदे वाहनों की जांच की करें तो कई संचालक पर कार्रवाई हो सकती हैं।



